पत्नी TikTok पर बिताती थी ज्यादा समय, पति ने डांटा तो दो बच्चों की माँ ने कर ली सुसाइड !

तमिलनाडु में दो बच्चों की 24 साल की मां ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली. उसने यह कदम उसके पति द्वारा उसे शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप ‘टिकटॉक’ का का ज्यादा इस्तेमाल करने पर डांटने और इससे रोकने के कारण उठाया.

अनिता ने जहर पीते हुए अपना वीडियो रिकॉर्ड किया और वाट्सऐप के जरिए इस वीडियो को अपने पति को भेजा, जो अभी सिंगापुर में है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अनिता के पति पाजानिवेल को अपनी पत्नी की टिकटॉक की लत पसंद नहीं थी और वह इस आदत को छोड़ने के लिए उससे लगातार कहता रहता था.

अपने आखिरी वीडियो में अनिता सफेद बोतल से एक गहरे रंग का पेय पीते देखी गई. उसके तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.

इस घटना की ऑनलाइन भारी आलोचना हुई है. टिकटॉक का स्वामित्व चीनी कंपनी बाइटडांस के पास है. इस शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का दावा है कि भारत में उसके 12 करोड़ से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर्स हैं.

 

परीक्षा देकर दोस्त के साथ लौट रही थी लड़की, अनजान युवक ने फेंक दिया तेजाब, पूर्व प्रेमी पर शक !…  

 

इससे पहले भी टिकटॉक को लेकर लोगों की जान गई है. मुंबई के 15 साल के लड़की की दादी ने उसे इस ऐप के प्रयोग को लेकर डांटा था, जिसके बाद उसने अपने जन्मदिन पर आत्महत्या कर ली थी.

अप्रैल में दिल्ली के निवासी 19 वर्षीय सलमान जाकिर को टिकटॉक वीडियो बनाते समय गलती से उसके मित्र द्वारा चलाई गई गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई थी.

 

LIVE TV