
दीपिका पादुकोण ने अपने पिता प्रकाश पादुकोण की इन अनदेखी तस्वीरों को जन्मदिन पर शेयर किया है
पिता और पुत्री का संबंध बेहद प्यारा होता है। जहां बेटियां पिता के लिए परियां होती हैं वहीं पिता बेटियों के लिए उनके रियल लाइफ हीरो होते हैं। बॉलिवुड सेलिब्रिटीज भी इससे अछूते नहीं हैं। आज बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के पिता एवं बैडमिंटन चैंपियन रह चुके प्रकाश पादुकोण का जन्मदिन है। इस अवसर पर हम आपको दीपिका पादुकोण और उनके पिता की कुछ खास तस्वीरें दिखाएंगे साथ ही उनके रिश्ते की खास बातें भी आपसे शेयर करेंगे।
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के पिता भले ही लाइमलाइट से दूर रहते हैं मगर, दीपिका पादुकोण को सपोर्ट करने में वह कभी कोई कसर नहीं छोड़ते। कुछ समय पहले की ही बात है जब प्रकाश पादुकोण ने अपनी दोनो बेटियों दीपिका और अनीशा के लिए एक बेहद इमोशनल लेटर लिखा था। इस लेटर को दीपिका पादुकोण ने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के वक्त पढ़ कर सुनाया था और तब वह काफी इमोशनल हो गई थीं।
मैनें यह भी सीखा कि लाइफ में आपको हमेशा वो नहीं मिल सकता जो आप चाहते हो। हर बार आपको सफलता भी नहीं मिलती। मगर आपको खुद पर से विश्वास नहीं खोना चाहिए। अगर आपको कुछ पाना है तो आपको कुछ तो खोना ही होगा। इस तरह के अप्स और डाउंस लाइफ में आते रहते हैं। मगर, आपको हमेशा बुरे समय में भी अच्छी चीजें तलाश लेनी चाहिए। मैंने तुम दोनो को हमेशा यह बात सिखाई है कि आपको दोनों अपनी जरूरतों और इच्छाओं को खुद ही पूरा करें। इस बात का इंतजार न करें कि आपके पेरेंट्स आपके लिए क्या कर रहे हैं।’
प्रकाश पादुकोण ने अपने इस इमोशनल लेटर में अपनी बेटी दीपिका पादुकोण के लिए लिखा कि, ‘दीपिका, तुम जब घर आती हो तो अपने सारे काम खुद करती हो, जब हमारे घर में गेस्ट आते हैं तो तुम जमीन पर भी सोई हो। खाना खाने के बाद तेबल को साफ करने का काम भी तुम करती हो। तुम्हें कभी-कभी लगता होगा कि तुम इतनी बड़ी स्टार हो पर हम तुम्हें कभी भी स्टारों वाली ट्रीटमेंट घर पर क्यों नहीं देते।
मगर, तुम्हें मैं बता दूं कि तुम भले ही कितनी बड़ी स्टार बन जाओ हमारे लिए तो हमेशा ही हमारी बेटी ही। दीपिका एक वक्त ऐसा भी आएगा जब कैमरे की चकाचौंध नहीं होगी। मगर, तब तुम्हारे दोस्त और तुम्हारा परिवार तुम्हारे साथ होगा। इसलिए काम पूरे दिल से करों मगर, रिश्तों को साथ लेकर चलो। जो तुम्हारे पास है उसके लिए दिन रात ईश्वर को धन्यवाद करो। कुछ वक्त ईश्वर के बारे में सोचो। आपने जीवने को स्वस्थ और सुखी बनाओ। ’
दीपिका पादुकोण ने शेयर की थीं ये बातें
हर सवाल को बेहद गंभीर और सूजबूझ के साथ देने वाली दीपिका पादुकोण ने बार मीडिया से अपने बचपन की शैतानियों की बातें शेयर की थीं। आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण बचपन में बहुत शैतान थीं. उन्होंने बताया था, ‘बचपन में मैं बहुत शैतान थी। मुझे कभी भी किसी से भी डर नहीं लगता था।
जब मैं बहुत ज्यादा शैतानी कर लेती थी तो पापा मुझे घर पर ही बने एक गोदाम में बंद कर देते थे। उस गोदाम से मैं आज भी डरती हूं। वहां जाने के बाद मेरी सारी शैतानी खत्म हो जाती थी। ’