
रविवार को वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला खेला गया। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी।
रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण तक तीनों ही फिल्ड में दमदार प्रदर्शन किया। अपने शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला भी जीत लिया।
जानिए हॉन्गकॉन्ग में मचा घमासान बवाल , वजह हैं बेहद गंभीर…
बता दें की इस अहम मैच के बाद आईए एक नजर डाल लेते हैं अंक तालिका पर और जानते हैं कि 11 दिन के बाद कौन सी टीम किस स्थान पर मौजूद है।वर्ल्ड कप में अब तक कुल 14 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें हर टीम ने कम से कम दो मुकाबले खेल लिए हैं।
लेकिन अंक तालिका में पहले स्थान पर मौजूद है न्यूजीलैंड की टीम। केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और तीनों में ही जीत दर्ज की है। कीवी टीम अभी 6 अंकों और +2.163 की रन रेट के साथ सबसे आगे है।