
थिम्पू | बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने सोमवार को कहा कि उनका देश ढाका के एक रेस्तरां में किए गए कायराना आतंकवादी हमले से नहीं डरेगा और देश हर तरह के आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। हामिद भूटान की राजकीय यात्रा पर हैं।
द डेली स्टार की रपट के अनुसार, हामिद ने भूटान की संसद को संबोधित करते हुए कहा, “मैं ढाका में कुछ बेगुनाह लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौतों को लेकर आज दुखी हूं, जिन्हें आतताइयों के एक समूह ने एक जुलाई, 2016 को निर्दयतापूर्वक मार डाला। मैं इस बात को दोहराना चाहूंगा कि हम इस तरह के कायराना हमले से भयभीत नहीं हैं और हमारी सरकार हर तरह के आतंकवाद और हिंसक चरमवाद के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।”
बांग्लादेश में आतंकी हमला
हामिद का संबोधन ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में आयोजित एक विशेष श्रद्धांजलि सभा में पहली जुलाई के बंधक संकट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
हामिद ने दोनों देशों के बीच जनता के आर्थिक विकास के लिए मजबूत साझेदारी पर जोर दिया और कहा कि भूटान के लिए बांग्लादेशी जनता के दिलों में एक विशेष स्थान है, क्योंकि सबसे पहले भूटान ने ही बांग्लादेश को एक संप्रभु राष्ट्र की मान्यता दी थी।
हामिद ने जलविद्युत को दोनों देशों के बीच सहयोग का सर्वाधिक संभावित क्षेत्र बताया और कहा, “हमें इस क्षेत्र में ठोस परिणाम हासिल करने के लिए अधिक लक्ष्य केंद्रित कार्रवाई करने की जरूरत है।”
उन्होंने बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल (बीबीआईएन) मोटर व्हिकल एग्रीमेंट से संबंधित एक विधेयक पारित करने के लिए भूटान की प्रशंसा की और सकल राष्ट्रीय खुशहाली की भूटान की अग्रणी अवधारणा का जिक्र किया।