रात में फ्रिज में रखी थी लौकी रखे-रखे बढ़ गया इतना साइज की भूत-भूत चिल्लाने लगी महिला

नई दिल्ली। बाजार से खरीदकर लाई हुई किसी चीज में रातों-रात हैरान कर देने वाला परिवर्तन हो जाए तो उस चीज को देखकर दिमाग में भूत-प्रेत का ख्याल आता है। ठीक ऐसा ही डरा देने वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वाकया पटना के रहने वाले वकील का है, जिसके घर में रखा घीया रातों-रात इतना बढ़ गया। जिसको देख उसकी पत्नी सुबह जोर-जोर से भूत-भूत चिल्ला पड़ी।


बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल घटना के अनुसार- वकील ने कहा कि वह रोज की तरह हर शाम अपने घर कई तरह की सब्जियां लेकर जाता था, जिनमें भिंडी, परवल, करेला आदि होते थे। एक दिन वकील की पत्नी ने उसे कहा कि वह घीया लेकर आए। पत्नी की फरमाइश को पूरा करने के लिए वकील साहब अगले दिन घीया लेकर आए और पत्नी ने उनका मन रखते हुए आधे घीये की सब्जी बना ली और बाकी आधा फ्रीज में रख दिया।

आंख खुले ही घीये का साइज हो गया बड़ा
वकील साहब की पत्नी ने जब सुबह फ्रीज खोलकर देखा तो घीये का आकार बढ़ा हुआ था। रातों-रात घीये का आकार बढ़ा हुआ देख महिला की चीख निकल गई और वो वकील साहब पर भड़क गईं।
घीये में भूत !
वकील की बीवी ने गुस्सा करते हुए अपने पति से कहा कि यह भूतहा घीये को कहां से लेकर आए हो? इस घीये के घर में आने से इस घर में भूतों का प्रवेश हो गया है और अब मैं इस घर में नहीं रहना चाहती। घीये का ऐसे अजीबो-गरीब आकार देख पत्नी के साथ पति भी हैरत में पड़ गया।

पड़ोसियों ने सुलझाई गुत्थी
पत्नी को भूत-भूत चिल्लाता सुनकर आस-पास के लोग भी वकील के घर पहुंच गए। वहां जाकर घटना को देख लोग भी हैरान हो गए थे। उसी भीड़ में से एक शख्य ने बताया कि दुकानदार और व्यापारी अक्सर सब्जियों में इंजेक्शन लगाकर सब्जियों का साइज बढ़ा देते हैं, इंजेक्शन के कारण ही घीये का साइज बढ़ गया होगा। वकील की पत्नी का कहना था कि वह रात में एक किलो का घीया खरीदकर लाए थे, जिसमें से उन्होंने रात को ही आधा घीया बना लिया था। इसके बाद उन्होंने जब सुबह जब इसे देखा, तो वो डेढ़ किलो का हो चुका था।

Video : VIP सुविधा पर बीजेपी ने उठाए सवाल…कहा ऐसा…

वायरल हो रही इस कहानी को पढ़कर सोशल मीडिया पर लोग इसे सेहत के लिहाज से गलत बता रहे हैं। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा है कि जीवन में करेला, भिंडी, परवल खाकर ही खुश रहेंगे, पत्नी कितनी भी डिमांड करे, वो लौकी लेकर घर नहीं जाएंगें।

LIVE TV