मिशन कश्मीर को पूरा करने के लिए अमित शाह ने बनायी ये रणनीति, जो नहीं हो सकती फेल

रियासत की सुरक्षा का हाल जानने के लिए जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह अपने पूरे अमले के साथ जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं लेकिन तारीख तय नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि वह 10 से 15 जून के बीच रियासत के दौरे पर पहुंच सकते हैं।

अमित शाह

शाह ने कमान संभालते ही अपना मिशन कश्मीर शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि गृहमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, गृह सचिव राजीव गाबा, आईबी चीफ राजीव जैन, रा चीफ अनिल दसमानी सहित अन्य गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रदेश के के दौरे पर आएंगे। वह न सिर्फ रियासत की आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करेंगे।

बेरोजगारी से निपटने के लिए मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

बल्कि सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादियों से निपटने के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं। रियासत में परिसीमन को लेकर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही 1 जून से शुरू होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी वह तमाम एजेंसियों और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

LIVE TV