पति ने की पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या ! मामला दर्ज …

रिपोर्ट –  हरीश आचार्य

राजस्थान : बूंदी जिले के गेण्डोली थाना इलाके के अजेता गांव में नीतू की उसके ही पति ने की पीट-पीटकर हत्या कर दी | इस मामले की जानकारी जब नीतू के पिता कोलगी को हुई तो वह बूंदी चिकित्सालय पहुंचे जहां पर नीतू की मौत हो चुकी थी |

नीतू की हत्या का उसके पिता द्वारा उसके ही पति पर आरोप लगाया है  कि शराब पीकर वह उसे मार पीट किया करता था और कई बार दहेज के रूप में नकदी भी ससुर से मांगा करता था |

बूंदी जिले के लाखेरी लकीर की रहने वाली नीतू का कुछ समय पहले ही बूंदी के गेंडोली थाना इलाके के अजेता गांव में विवाह हुआ था और कल वह अपने पीयर से आई थी और रात करीब 10:00 बजे उसने अपने माता-पिता से बात की |

इसके बाद में एक घंटे बाद ही उसके पास नीतू के पिता कन्हैया लाल के पास फोन आता है कि आपकी बेटी अब इस दुनिया में नहीं रही |

पिता बुआ और मां भागी भागी जिला अस्पताल पहुंचते हैं जहां पर पोस्टमार्टम रूम में अपनी बेटी के शव को देखकर पिता व मां बिलख पड़ते हैं |

 

चोरों के हौसले बुलंद ! मोबाइल की दुकान से साफ़ किये 500000 के मोबाइल …

 

वहीं पिता का आरोप है कि मेरी बेटी नीतू ने कल रात को घटना क्रम होने से 1 घंटे पहले बात की थी और इसके बाद उसके मरने की सूचना आ गई |

नीतू के पिता कन्हैयालाल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जमाई द्वारा कई बार मारपीट की गई और इस बार भी उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया |

पिता कन्हैया लाल ने नीतू की हत्या पति मुकेश द्वारा पीट-पीटकर करने की रिपोर्ट भी गेंडोली थाना पुलिस को सौंप दी है |

फिलहाल गेंडोली थाना पुलिस ने मृतक नीतू का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है | पुलिस ने वहीं आरोपी जमाई के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |

 

LIVE TV