श्रावस्ती में मनाया गया हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ ईद का त्यौहार

REPORT:-सर्वजीत सिंह/श्रावस्ती

श्रावस्ती में ईद का त्यौहार हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया। वहीं श्रावस्ती मुख्यालय भिनगा के ईदगाह में हर्षोउल्लास के साथ ईद उल फितर की नमाज़ अदा की गई। सबने मिलकर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी।

ईद की मुबारकबाद

इसी दौरान सदर विधायक असलम राईनी ने लोगो को गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। छोटे छोटे बच्चे नये कपड़ो में काफी खुश नजर आये। लोगो में एक दूसरे को गले मिलकर मुबारक बाद दी।

श्रावस्ती जनपद में कई जगह ईदगाहों में ईद की नमाज़ अकीदत के साथ अदा की गई।

इस दौरान जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इन्तेज़ाम रहे ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी गयी।

सीएम ने हाथ में फावड़ा उठाकर की इस जगह की सफाई देखते रह गए स्थानीय लोग

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी को गले मिलकर मुबारक बाद दी।

ईदगाहों पर छोटे छोटे बच्चे,बच्चियों और महिलाओं की भारी भींड में लोगों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।

LIVE TV