दंगल के लिए जान भी देने को तैयार थे आमिर

आमिर खान मुंबई। आमिर खान ने अपनी मूवी दंगल से जुड़ा बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया कि है कि यह फिल्म उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। शुभचिंतकों ने उन्हें चेताया था कि 50 की उम्र में फिल्म के लीड रोल के मुताबिक तैयारी करना उनके लिए मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें: रेप कंट्रोवर्सी पर सलमान को ‘सुल्तान’ से मिला झटका

आमिर खान का बयान

फिल्म का लीड रोल महावीर नाम के किरदार का है। यह किरदार निभाने के लिए आमिर को जवान और बूढ़ा बनना था। यह उनके लिए काफी चैलेंजिंग था। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दंगल’ फिल्म के जवान और बूढ़े दोनों किरदारों के लिए बॉडी बनाना आमिर के लिए खतरे से खाली नहीं था।

हालांकि दंगल के रिस्क को समझते हुए आमिर ने डायरेक्टर नितेश तिवारी से कह दिया था कि अगर शूटिंग के दौरान उनकी मौत हो जाए तो युवा महावीर के लिए वरुण धवन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर या रणवीर सिंह को कास्ट कर लेना।’ यह फिल्म 23 दिसम्बर 2016 को रिलीज़ होगी।

यह भी पढ़ें: करीना की प्रेग्नेंसी उनके करियर पर नहीं डालेगी असर

इस बारे में आमिर ने कहा कि लोग उन्हें हमेशा से पागल समझते हैं।। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने लगान फिल्म की थी, तब लोगों ने कहा था कि खेल पर बनी फिल्म भारत में नहीं चलती, पीरियड फिल्में नहीं चलतीं।

लगान में उन्होंने धोती पहनी थी और डायलॉग्स भी हिंदी नहीं थे। फिल्म भी काफी लंबी थी। सबने कहा कि फिल्म बड़ी फ्लॉप साबित होगी, लेकिन उन्हें यह पसंद आई और उन्होंने काम किया। लेकिन ‘लगान’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला। ऑस्कर के लिए भी फिल्म का नॉमिनेशन हुआ।’

दंगल का नया पोस्टर आया सामने

 

 

LIVE TV