4 साल के मासूम ने खाने के लिए मांगा एक और अंडा तो उसके साथ हुआ ये !…

एक चार साल के मासूम पर इसलिए गर्म खिचड़ी फेंक दी गई क्योंकि उसने नाश्ते में एक अंडा और मांग लिया था.दिल दहला देने वाला यह मामला पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सामने आया. यह घटना यहां के रघुनाथगंज इलाके में चलने वाले एक सेंटर में हुई है. यह मामला 25 मई यानि शुक्रवार का है.

आरोप है कि सेंटर की एक महिला कर्मचारी ने एक चार साल के बच्चे को नाश्ते में अलग से एक अंडा मांगने पर गर्म खिचड़ी से जला दिया. इस मामले में आरोपी महिला कर्मचारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

खबर है कि सेंटर में एक चार साल के मासूम ने नाश्ते में एक अंडा और मांगा तो एक महिला कर्मचारी भड़क गई. वह बच्चे पर गुस्से में जोर से चिल्लाई और कपड़े उतारने कहा.

इसके बाद महिला कर्मचारी ने बच्चे की पीठ पर गर्म खिचड़ी डाल दी, जिससे वो बुरी तरह से झुलस गया. जलने से उसके कूल्हों और टांगों पर गंभीर घाव बन गए.

 

त्रिपुरा : बारिश और आंधी के कहर ने 700 से ज़्यादा लोगों को किया बेघर !

 

इसके बाद बच्चे को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. हिंदुस्तान टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी महिला कर्मचारी का नाम सेहरी बावा है, उसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कर दी गई है, फिलहाल वो फरार चल रही है.

वहीं, पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि उनका बेटा रोते हुए सुबह करीब 9 बजे हुए घर पहुंचा. वो बुरी तरह से रो रहा था. उसकी आंखों में आंसू थे.

उसके शरीर पर जलने के घाव देखकर मैं काफी परेशान हो गई. और जब मैं सेंटर पहुंची तो मुझे वहां पढ़ने वाले कुछ बच्चों ने मुझे बताया कि शेहरी बावा ने इसके ऊपर नाश्ते में एक अंडा और मांगने पर गर्म खिचड़ी डाल दी थी.

 

LIVE TV