किसान का अपहरण करने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दो पुलिस कर्मी भी घायल

रिपोर्ट: नीरज सिंघल/सहारनपुर

सहारनपुर के थाना गागलहेडी क्षेत्र में किसान का अपहरण कर दस लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हुई.  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के अनुसार 100 नंबर पर दी गई सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों को लोकेशन के आधार पर घेर लिया.

किसान का अपहरण

गागलहेडी पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच एवं सर्विस लांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोनों ओर से चली गोलियों में एक बदमाश घायल हो गया.  जिसकी तत्काल हॉस्पिटल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जबकी तीन बदमाश अंधेरे का लाभ लेते हुए अपहरण किये गए किसान को छोड़ कर फरार होने में कामयाब हो गये.

पुलिस ने अपहृत किसान को सकुशल बचाया लिया गया है.मुठभेड़ के  दौरान दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर मिल रही है.

प्रयागराज के नैनी इलाके से अवैध असलहों के साथ 1 गिरफ्तार

मृतक बदमाश की अभी तक नही हो सकी है पहचान-अन्य बदमाशो की खोजबीन के लिए कई थानों की पुलिस खेतो को कॉम्बिंग कर रही है.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हॉस्पिटल व घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली।

LIVE TV