
Report: SYED RAZA/PRAYAGRAJ
प्रयागराज पुलिस ने शुक्रवार को नैनी इलाके से एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 11 अवैध देशी तमंचा और एक बाइक भी बरामद की है। बरामद किए गए असलहों में चार देशी तमंचा 12 बोर, पांच देशी तमंचा 303 बोर और दो देशी तमंचा 315 बोर शामिल है।
पुलिस ने पकड़े गए असलहा तस्कर आदर्श विश्वकर्मा के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की है। एसएसपी अतुल शर्मा के मुताबिक असलहा तस्कर मिर्जापुर से असलहे की खेप लाकर कमीशन पर उसे अपराधियों को सप्लाई करता था।
उनके मुताबिक पुलिस के कब्जे में असलहा तस्कर के आने से कई आपराधिक घटनाओं के होने से पहले विराम लगा है।
बता दें कि नैनी थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि असलहा तस्कर मिर्जापुर से भारी मात्रा में असलहा लेकर प्रयागराज के कई अपराधियों को तमंचे सप्लाई करने आया है ।
इस सूचना के बाद प्रयागराज एसएसपी ने थाना नैनी और क्राइम ब्रांच की टीम को असला तस्कर को पकड़ने के लिए लगा दिया । शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ठिकाने पर जब दबिश मारी तो एक असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 11 अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद की गई ।
कासगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू
पुलिस इसको बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि भारी मात्रा में असलहा सप्लाई होने के बाद अपराधिक घटनाएं प्रयागराज में जरूर बढ़ जाती । इस गुड वर्क के लिए एसएसपी अतुल शर्मा ने नैनी थाना इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह और उनकी टीम को ₹15000 इनाम देने की घोषणा की है .