कासगंज में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू

रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज/कासगंज

कासगंज शहर के बीचों बीच घण्टाघर के चौराहे पर विजली के पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई.

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बिजली के पोल में लगे विजली के तार धू धू  कर जल उठे।

short ciruit

बही अचानक विजली के पोल में भीषण आग लगने से बाजार में मौजूद लोगो ओर दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई .

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले

स्थानीय लोगो ने इस आग की सूचना  दमकल कर्मियों को दी और सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपनी सतर्कता के चलते करीब 20 मिनट की  कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

बही विजली के पोल में आग लगने से आसपास के इलाकों की विजली भी गायब हो गई जिसजे सुचारू करने में विजली विभाग लगा हुआ है

LIVE TV