ट्रक से कुचलकर युवक की मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को किया आग के हवाले

Report : ADARSH TRIPATH/HARDOI

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अपनी ससुराल जा रहे एक युवक की ससुराल से कुछ पहले एक ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद दामाद की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया.

ट्रक में आग

आग लगने से ट्रक जलकर पूरी तरह से खाक हो गया पुलिस ने ट्रक में आग लगाने वाले उपद्रवी ग्रामीणों और आरोपी ड्राइवर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है और मृतक दामाद के शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही में जुट गई है।

तस्वीरों में बीच सड़क पर ऊंची ऊंची  लपटों के साथ जलते हुए ट्रक की तस्वीरें हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके के अतरौली संडीला मार्ग के पकरिया हार पुलिया की है. जहां हरदोई के कोतवाली देहात के रहने वाले प्रमोद यादव बाइक से मंधना खेड़ा अपनी ससुराल जा रहे थे.

बाँदा में दबंगों ने तमंचे की नोक पर किया नाबालिक से दुष्कर्म, तमाशबीन बनी पुलिस

जिनकी इसी ट्रक से कुचलकर मौत हो गई है दामाद की मौत की सूचना मिलते ही गुस्साए ससुराली जनों ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को आग के हवाले कर दिया है.

बीच सड़क पर चलते हुए ट्रक की सूचना जब पुलिस को मिली तो फायर बिग्रेड के साथ पहुंचकर पहले तो ट्रक की भीषण आग को बुझाया गया और बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही पुलिस ने शुरू कर दी है वहीं आरोपी ड्राइवर और उपद्रवी ग्रामीणों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

LIVE TV