
सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. चुनाव में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी की साख दांव पर लगी है.
आठ बजे नई टिहरी के आईटीआई में टिहरी जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों की लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हुई. टिहरी जिले की दो विधानसभा क्षेत्र नरेंद्रनगर और देवप्रयाग गढ़वाल लोकसभा और टिहरी, प्रतापनगर, घनसाली और धनोल्टी टिहरी संसदीय क्षेत्र में आता है. टिहरी सीट का परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर डीएम देहरादून और गढ़वाल सीट का परिणाम रिटर्निंग ऑफिसर व डीएम पौड़ी के यहीं से घोषित होगा.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में बीजेपी काफी आगे
नैनीताल सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश रावत हल्द्वानी स्थित मतगणना केंद्र पर पहुंचे. शुरूआती रुझान जल्द ही आएंगे.
पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. बता दें कि उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के लिए ये चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है. इस चुनाव से उनकी आगे की सियासी राह और भविष्य तय होगा. रुद्रपुर के बगवाड़ा स्थित मतगणना स्थल में 90 टेबल में पोस्टल बैलेट और ईटीपीबीएस की गिनती शुरू हो गई है.