राफेल को लेकर एयरफोर्स अलर्ट! फ्रांस में भारतीय टीम से जानकारी चुराने की कोशिश

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में राफेल डील का मामला सबसे ज्यादा हावी रहा। खासकर राहुल गांधी इस डील पर सरकार को घेरते हुए चौकीदार चोर है का जुमला गढ़ा, जिसे वो अबतक भुनाते आ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर फ्रांस से आ रही है, जहां कुछ अज्ञात तत्वों की ओर से भारतीय राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम में घुसपैठ की कोशिश की गई।

खबर के मुताबिक, फ्रांस में राफेल से जुड़ी भारतीय टीम में घुसपैठ की कोशिश की गई। सूत्र बताते हैं कि रविवार रात फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक उपनगर में भारतीय एयरफोर्स राफेल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टीम में घुसपैठ की कोशिश की गई। इस कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना (आईएएफ) अलर्ट हो गई है। इस संबंध में और जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है।

बता दें कि फ्रांस में भारतीय वायुसेना की टीम की अगुवाई ग्रुप कैप्टन रैंक के एक अधिकारी कर रहे हैं, जिनका काम 36 राफेल विमान के निर्माण और भारतीय अधिकारियों की ट्रेनिंग पर नजर रखना है। सूत्रों के अनुसार, एयर फ्रांस ने इस घटना के बारे में पहले ही भारतीय रक्षा मंत्रालय को सूचित कर दिया है। भारतीय वायुसेना इस हरकत के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी है।

तकदीर: मरी माँ के पास 4 दिन तक पड़ी रही 1 साल की ये बच्ची, फिर आगे हुआ ये !…

जानकारी के लिए बता दें कि दसॉल्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में ही भारत के लिए राफेल विमान तैयार किए जा रहे हैं। अगले 5 सालों में फ्रांस 36 राफेल विमान भारत को देगा, जिसकी शुरुआत इस साल सितंबर से हो जाएगी। शेष राफेल विमान पहली डिलीवरी के अगले 25 महीनों में देने हैं।

LIVE TV