
रिपोर्ट – संजय
हरिद्वार : सोचिए आपको कैसा लगेगा जब पंडित जी की जगह आपको रोबोट जी धार्मिक अनुष्ठान में पूजा करवाते दिखेंगे | रोबोट जी के मुख से वेद मंत्रों और वचन सुनकर आप उनके पैर छुएंगे और वो आपको कहेंगे आयुष्मान बच्चा |
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले कुछ समय बाद रोबोट के द्वारा धार्मिक स्थानों का संचालन किया जाएगा | कृषि के क्षेत्र में काम किया जाएगा | विज्ञान के क्षेत्र में रोबोट बहुत कारगर साबित होंगे |
वहीं मेडिकल के क्षेत्र में रोबोट सर्जरी करते हुए नजर आएंगे | बॉर्डर पर भी तैनात होंगे रोबोट जवान | इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक कहा जाता है |
अब हरिद्वार के एक सरकारी स्कूल में रोबोट की क्लासें दी जा रही हैं | जिसमें किस तरह से आने वाले समय में रोबोट हमारे लिए सहायक होगा और हम रोबोट कैसे बना सकते हैं कैसे उन पर राज कर सकते हैं |
अब हमें अपनी आने वाली पीढ़ी यानि की बेटे-बेटी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा | अब आपका अपना सच्चा साथी होगा रोबोट |
इम्प्रेसिव टेक्नोलॉजी की मोनिका शर्मा ने बताया की हमारी पहल से उत्तराखंड के हरिद्वार में सरकारी स्कूल के बच्चो को रोबोट की पढ़ाई कराई जा रही है | जिसमें सोशल रोबोट का हमारे जीवन में बहुत महत्व हो सकता है |
गैंगरेप केस का 25 हज़ार का इनामी आरोपी हुआ गिरफ्तार !
खासतौर पर घर में बुजुर्गों के लिए वे अच्छे सहायक हो सकते हैं | ऐसे रोबोट बुजुर्गों को यह याद दिला सकते हैं कि उन्हें कब दवा लेनी है? उन्हें जगाने में मदद कर सकते हैं | इतना ही नहीं वे उन्हें दूर रहने वाले परिजनों और मित्रों के साथ संपर्क में रखने में भी मददगार हो सकते हैं| कृषि, विज्ञान, मेडिकल के क्षेत्र में रोबोट होने जा रहे हैं मददगार |
रोबोट की पढ़ाई कर रहे बच्चे इसको लेकर काफी उत्साहित हैं | उनका भी मानना है की आने वाले समय में रोबोट में करियर बनाना हमारे लिए एक अच्छा विकल्प है |
हरिद्वार के महानगर आयुक्त आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया की हमारा देश सॉफ्टवेयर इंजीनीरिंग में बहुत आगे है | वहीं रोबोट में बहुत पीछे है इसीलिए हमने प्रयास किया है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोबोट की शिक्षा भी बहुत जरुरी है |
ऐसा मशीनी इंसान जिसके हाथ, पांव, आंख, कान सब कुछ हैं | वह चलता भी है, बोलता भी है और वो सारे काम करता है जो आप उसे कहते हैं- आज्ञाकरी , संवेदनहीन |
इस मशीन को जीता-जागता इंसान बनाने की कोशिशें जारी हैं | अब देखना होगा की सन्तान की जगह लेने वाला रोबोट कितना कारगर साबित होगा |