हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में मोनिका ने हासिल किया तीसरा स्थान, मिली थी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में वाणिज्य संकाय में पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर रही मोनिका जांगड़ा के सीए बनने का सपना साकार करना चाहती हैं।

हरियाणा बोर्ड

दरअसल, 2016 में अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने वाले होनहारों में से आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन पढ़ाई में अव्वल आने वाले पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया था। उनमें से मोनिका एक हैं।
500 में से 491 अंक हासिल करने वाली मोनिका का कहना है कि उसकी अकाउंट्स में रुचि है। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है।

कॉमर्स एकेडमी की ट्रेनिंग और सीए रजिस्ट्रेशन की मिली राशि
उसने 12वीं करते ही कॉमर्स एकेडमी में दाखिला लिया, जिसकी फीस 35 हजार और 9 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए लगे। यह राशि फाउंडेशन की ओर से मिल चुकी है।

योगी के गढ़ में आखिरी चरण में होगा चुनाव, अमित शाह का आज रोड शो

अब मुझे बेटी के कॅरियर के लिए पैसों की चिंता नहीं

मोनिका के पिता रामप्रसाद जांगड़ा का कहना है कि उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा। तीनों की पढ़ाई का खर्च काफी ज्यादा हो जाता है। लेकिन मोनिका की पढ़ाई की मुझे कोई चिंता नहीं है।
पांच साल तक बेटी की पढ़ाई का खर्च फाउंडेशन ने उठाकर मेरी बड़ी मदद की है।
LIVE TV