ऑस्कर के लिए नामांकित इस बड़े चेहरे का नाम आया कॉलेज प्रवेश घोटाले में
कॉलेज प्रवेश घोटाले में कई नामी चेहरे सामने आए है जिनमे से एक ऐसा नाम है जिसको ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया जा चुका है. हम बात कर रहे हैं ‘‘डेस्परेट हाउसवाइव्स’’ की स्टार फेलिसिटी हफमैन की. इनके साथ हॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां देशव्यापी यूनिवर्सिटी घोटाले में 50 आरोपियों में शामिल हैं.
जैसे ही उनपर ये आरोप साबित हुआ वह रोने लगीं. हफमैन पर इस धोखाघड़ी के लिए 1500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. जब वह इस मामले में अदालत में पेश हुईं तो अभियोजकों ने कॉलेज के प्रवेश घोटाले में उनकी भूमिका के लिए उन्हें चार महीने की जेल की सजा की सिफारिश की.
भारतीय जनता पार्टी दलितों को कर रही गुमहराह: मायावती
हफमैन ने ये बात स्वीकार की कि उन्होंने साल 2017 में अपनी बेटी के परीक्षा के उत्तर को सही करने के लिए 15,000 डॉलर का भुगतान किया था. हफमैन ने कहा, मैं अपनी गलती मानती हूं और शर्मिंदा भी हूं. मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी लेती हूं और अब इसके नतीजे भुगतने को भी तैयार हूं.
56 वर्षीय हफमैन भी कॉलेज प्रवेश घोटाले में 50 आरोपियों में शामिल हैं. बोस्टन में अदालत के रिकॉर्डों से यह जानकारी मिली.
संघीय अभियोजकों ने कहा कि आरोपियों ने येल, स्टैनफोर्ड, जॉर्जटाउन और यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया समेत प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला कराने के लिए कथित तौर पर धोखाधड़ी की.
हफमैन और ‘‘फुल हाउस’’ की अभिनेत्री लोरी लॉघलिन पर मेल धोखाधड़ी की साजिश का आरोप लगाया गया है.