जल निगम के खदान में गिरी बच्ची, ग्रामीणों ने बनाया खदान संचालक और अफसरों को बंधक
REPORT -B.D. MISHRA/BANDA
बांदा शहर में बढ़ते पेयजल संकट को लेकर आज केन नदी मे बवाल हो गया । इंटेक्वेल तक पानी पहुंचाने के लिए जल संस्थान की ओर से खदान में चल रही मशीनो के जरिए खुदवाए जा रहे गहरे चैनल में मासूम बच्ची के गिर जाने से भड़के ग्रामीण खदान संचालक और अफसरों से भिड़ गए जिससे मामला मारपीट तक पहुंच गया।
ग्रामीणों ने दुरेड़ी खदान के संचालक को बंधक बना लिया । मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसर रफूचक्कर हो गए । बाद में बच्ची का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षो को कोतवाली में बैठा लिया, फिलहाल अभी किसी भी पछ की रिपोर्ट दर्ज नही हुई है ।
बतादें कि पिछले एक पखवारे से शहर में पानी की त्राहि-२ मची है । इसके विरोध में रोजाना शहर में कहीं न कहीं विरोध प्रर्दशन किए जा रहे है।
वन विभाग के हाथ लगे लकड़ी तस्कर, मौके से भारी मात्रा में लकड़ी बरामद
पिछले दिनो डीएम हीरालाल ने नदी का निरीक्षण कर कहा था कि नदी के सब्जी फरोशों ने नदी की जलधारा रोक दी है जिससे इंटेक्वेलो तक पानी नही पहुंच रहा, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी । जल संस्थान के अफसरों को कड़ी हिदायत दी थी कि शहर की पेयजल समस्या तत्काल दूर की जाए ।
इसी को लेकर आज जल संस्थान कर्मचारी दुरेड़ी खदान पहुंचे । यहां खदान में लगी मशीनो के जरिए इंटेक्वेलों तक पानी पहुंचाने के लिए दो किलोमीटर लंबे चैनल की खुदाई शुरू की गई ।
खुदाई के दौरान वही खेल रही सब्जी फरोश की चार साल की मासूम बच्ची खोदे गए चैनल के पानी भरे गडढे में गिर गई । हालांकि तत्काल उसे शकुशल बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया ।
उधर खोदे जा रहे चैनल से उजड़ती सब्जी बारियों से भन्नाए गोंड़ीबाबा व लडाकापुरवा के ग्रामीण बच्ची के पानी के गडढे में गिरने से भड़क उठे । इसी बात पर ग्रामीणों का खदान संचालक से विवाद हो गया ।
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ को लेकर हुआ एक बड़ा खुलासा…
खदान संचालक ने सूचना दी तो एडीएम, कोतवाल और कई चौकियों की फोर्स मौके पर पहुंच गई । हालांकि अफसरों व पुलिस की मौजूदगीं में ग्रामीणों ने खदान संचालक की जमकर पिटाई कर दी, पुलिस मलदर्शक बनी रही । मामला संभलते न देख अफसर व फोर्स मौके से खिसक गए ।