
तुर्की। तुर्की में इस्तांबुल का अतातुर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट मंगलवार को धमाकों से हिल गया। एयरपोर्ट पर दो आत्मघाती बम विस्फोट और गोलीबारी की खबर मिली है।
अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इस विस्फोट में अब तक 38 लोगों की मौत हुई है और 120 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर एक के बाद एक कई विस्फोट किए गए और अभी भी फायरिंग जारी है।
इस्तांबुल एयरपोर्ट के कार पार्किंग एरिया से फायरिंग
एक चश्मदीद के मुताबिक गोलीबारी एयरपोर्ट के कार पार्किंग एरिया से की गई। घायलों को टैक्सी के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। तुर्की मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक यह आत्मघाती हमला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घायलों को टैक्सियों और एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
सरकार और कुर्द चरमपंथियों के बीच बीते साल संघर्ष विराम खत्म होने के बाद तुर्की में हाल के महीनों में कई बम धमाके हुए हैं। इनके लिए कुर्द पृथकतावादियों या इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार माना गया है।
अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की थी कि वे तुर्की जाएं तो सावधानी बरतें।