आज UP की 13 सीटों सहित 71 सीटों पर हो रहा मतदान, EVM के ख़राब होने की कई शिकायतें

लोकतंत्र के सबसे बड़े रण लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इसमें उत्तर प्रदेश की 13 सीटें शाहजहांपुर, खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी और हमीरपुर शामिल हैं।

मतदान

तीसरे चरण की तरह इस चरण में भी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की प्रतिष्ठा दांव पर है। एनडीए ने 2014 के चुनाव में इन 71 सीटों में से 56 पर जीत हासिल की थी जिनमें से 45 भाजपा के पास थीं।

चौथे चरण में राजस्थान (13), पश्चिम बंगाल (8), ओडिशा (6), झारखंड (3), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (17) और बिहार (5) की सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोटिंग होगी, इस पर 23 अप्रैल को भी वोट डाले गए थे।

लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के बीच बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, बवाल

इस सीट पर तीन चरण में मतदान कराया जा रहा है। चौथे चरण में कुल 961 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला 12.79 करोड़ मतदाता करेंगे। इस चरण के लिए 1.40 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

तीन चरणों में लोकसभा की 302 सीटों पर मतदान हो चुका है। अगले तीन चरणों में 168 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

LIVE TV