जानिए इस बार EVM में कमल के नीचे BJP का नाम नहीं , खारिज हुआ TMC का आरोप

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का मुद्दा फिर से गरमा गया हैं। जहां ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘कमल’ के साथ पार्टी का नाम (BJP) लिखे होने के आरोप पर तृणमूल कांग्रेस को झटका लगा है। जहां चुनाव आयोग ने तृणमूल की इस शिकायत को खारिज कर दिया है।

 

bjp

 

 

बता दें की तृणमूल कांग्रेस के महासचिव सुब्रत बक्शी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से 26 अप्रैल को शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल के बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में ईवीएम में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह के ठीक नीचे पार्टी का नाम (BJP) लिखा है। लेकिन यहां से बीजेपी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह हैं।

 

हाईवे पर कार पलटने से तीन युवकों की मौत

खबरों के मुताबिक इस शिकायत के बाद शनिवार (27 अप्रैल) को दिल्ली में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मुलाकात की हैं। जहां प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयुक्त से कहा कि बैलेट पेपर पर सिंबल के साथ पार्टी का नाम होना गैरकानूनी है और इसकी जांच होनी चाहिए। और साथ ही आने वाले चरणों में ये ईवीएम हटनी चाहिएं।

 

दरअसल चुनाव आयोग ने इस शिकायत का जवाब देते हुए बताया है कि बैलेट पेपर पर ऐसा कुछ नहीं है, जिससे सिंबल (कमल) के साथ पार्टी (बीजेपी) का नाम प्रतीत हो रहा हो।

 

वहीं आयोग ने यह भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी के सिंबल में आखिरी बार 2013 में बदलाव किया गया था। जहां उसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में उसी डिजाइन का इस्तेमाल किया गया हैं।

 

 

LIVE TV