सवारी बन लूटपाट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुख्य आरोपी गिरफ्तार !

रिपोर्ट – आर.बी.द्विवेदी

एटा: एसएसपी स्वप्निल ममगाई के निर्देशन में एटा पुलिस ने सवारी बनकर लूटपाट करने वाले गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा गया ई-रिक्शा, नगदी के साथ-साथ लूट का मोबाइल भी बरामद किया है। थाना रिजोर पुलिस ने सवारी बनकर लूटपाट करने वाले गैंग की सूचना मिलने के बाद कुरीना मोड़ के समीप घेराबंदी कर गैंग के सरगना ब्रजेश को गिरफ्तार कर लिया |

लुटेरी दुल्हन : नवविवाहित लड़की घर की लाखों की नगदी और ज्वेलरी ले हुई हवा !

जबकि इस दौरान गैंग के तीन अन्य सदस्य फरार होने में सफल हो गये। बताया जा रहा है कि इसी गैंग ने 15 दिन पूर्व भी रिजोर क्षेत्र के निधौलीखुर्द के समीप ई-रिक्शा चालक से असलाहों के बल पर नकदी, मोबाइल और उसका ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गये थे।

पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना ब्रजेश है जो कि शातिर अपराधी भी है और उसने जनपद और अन्य जगहों पर दर्जनों लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।

LIVE TV