आज बिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। ऐसे में शेष चार चरणों के लिए कांग्रेस और भाजपा समेत सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को बिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अमित शाह

तय कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह सुबह 10.30 बजे साफियावाद, मुंगेर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह बेगूसराय में जनसभा कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम—

  • सुबह 10.30 बजे, जनसभा
    स्थान: साफियाबाद, मुंगेर
  • दोपहर 12.10 बजे
    स्थान: जीडी कॉलेज, बेगूसराय
  • दोपहर 3 बजे, जनसभा 
    स्थान: सरायरंजन, समस्तीपुर

इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकियों के खिलाफ वायुसेना द्वारा की गई एयर स्ट्राइक का जिक्र किया।

प्रज्ञा ठाकुर को दिए जाने पर मनीष तिवारी ने लगाया बीजेपी पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की तेरहवीं के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हुक्म पर वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के पुर्जे-पुर्जे उड़ा दिए।

आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष यहां खजुराहो ससंदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार वी. डी. शर्मा के समर्थन में राजनगर के सती मड़िया के मैदान में आयोजित संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे।

LIVE TV