एयरपोर्ट पर लाखों के बैग के साथ दिखीं मान्यता दत्त, फैशनएबल अंदाज में नजर आईं !

बॉलीवुड: संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अक्सर सिंपल और ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आने वाली मान्यता यहां कुछ खास फैशनएबल अंदाज में नजर आईं. सबसे ज्यादा चर्चा उनके बैग की हो रही है.

एयरपोर्ट के दौरान की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे आजकल के नए फैशन में शुमार डैमेज डेनिम्स में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक टीशर्ट पहनी हुई है.

तस्वीरों में डैमेज जीन्स के अलावा जिस चीज पर ध्यान जा रहा है वो है उनका बैग. क्रिश्चियन डियोर अर्थ बुक बैग लिए हुई हैं. बता दें कि ये बैग काफी कीमती है.

BJP ने जारी की लिस्ट- सनी देओल और किरण खेर इन जगहों से होंगे मैदान में !

कलरफुल सिट्रिप्स के पैटर्न में बने इस बैग की कीमत 2,60,078 रुपए है. बता दें कि मान्यता दत्त ने साल 2008 में संजय दत्त से शादी की थी. मान्यता और संजय के दो बच्चे भी हैं.

संजय दत्त और मान्यता दत्त की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. दोनों की शानदार बॉन्डिंग अक्सर देखने को मिलती है. संजय दत्त भी कई दफा मान्यता की तारीफ करते नजर आते हैं.

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में संजय दत्त मल्टीस्टारर फिल्म कलंक में काम करते नजर आए. वे उनके पास तोरबाज और पानीपथ जैसी फिल्में शामिल हैं.

 

LIVE TV