मसूरी में धूमधाम से मनाया गया ईस्टर का पर्व !

रिपोर्ट – सुनील सोनकर

मसूरी: ईस्टर पर्व के मौके पर मसूरी में धूमधाम के साथ ईस्टर का पर्व मनाया गया| इस मौके पर मसूरी के इसाई समुदाय के लोगो ने सुबह मसूरी मंलिगार चैक से पिक्चर पैलेस चैक तक ईसा मसीह के पुनः जीवित होने की खुशी में कैंडल मार्च निकाला गया व मसूरी के मैथोडिस्ट चर्च में विषेश प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

फादर मनोज ने बताया की ईसाई धर्म के अनुसार, जब यीशू को सूली पर लटकाया गया था तो उसके तीसरे दिन वह पुनर्जीवित हो गये थे तभी से इस मृतोत्थान को ईसाई ईस्टर दिवस और ईस्टर सन्डे के नाम से मनातें है।

आयुष्मान सेलिब्रेट कर रहे अपनी बेटी का 5वां बर्थडे, शेयर की तस्वीर !

उन्होने बताया की ईस्टर 40 दिनों तक मनाया जाता है, इस दौरान सभी ईसाई उपवास, प्रार्थना और प्रायश्चित करते हैं।

ईस्टर काल के मुताबिक ईस्टर से पहले वाले शुक्रवार को गुडफ्राइडे मनाया जाता है। गुडफ्राइडे के दिन ही ईसा मसीह को सूली पर लटकाया गया था। ईस्टर से पहले आने वाले सप्ताह को पवित्र सप्ताह कहा जाता है।

LIVE TV