OnePlus के बाद अब Xiaomi ला रही है सुपर फास्ट चार्जर, केवल 17 मिनट में फुल होगी बैटरी

OnePlus के स्मार्टफोन अपने फास्ट चार्जिंग के लिए जाने-जाते हैं, लेकिन अब जल्दी ही Xiaomi ला रही है दुनिया का सबसे फास्ट चार्जर। बता दें कि Xiaomi अपनी 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। वही Xiaomi के प्रेसिडेंट लिनबिन ने इस बात की भी घोषणा की है कि बड़े स्तर पर इसका प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है।

सुपर फास्ट चार्जिंग

4000 mAh की बैटरी महज 17 मिनट में चार्ज होगी

Xiaomi की 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 4000mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन सिर्फ 17 मिनट में चार्ज होगा। इस टेक्नोलॉजी का मुकबला Oppo की 50W की सुपर VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी से होगा। VOOC चार्जिंग 3700mAh की बैटरी को 17 मिनट में सिर्फ 65 प्रतिशत ही चार्ज करता है।

  रेडमी स्मार्टफोन में आएगी ये टेक्नोलॉजी

रेडमी के जनरल मैनेजर लू वेइबिंग ने बताया कि कंपनी 100W सुपर चार्ज टर्बो फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को रेडमी स्मार्टफोन में इस्तेमाल करेगी। कंपनी क्वालकॉम हाई एंड स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर फिलहाल काम कर रही है।
LIVE TV