अमेठी में खाली पड़े घर में चोरों ने किया हाथ साफ़, जेवरात सहित लाखों का माल उड़ाया
रिपोर्ट: लोकेश त्रिपाठी/अमेठी
अमेठी जनपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं जहां पर अमेठी कोतवाली क्षेत्र के कटरा राजा हिम्मत सिंह में बीती रात जितेन्द्र पाण्डेय के घर से तकरीबन ₹400000 की चोरी हो गई। जिसमे लाखो रुपये का सोना और अन्य सामान घर का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए। यहां तक कि चोरों ने एलईडी टी वी और बच्चे का स्कूल बैग भी नहीं छोड़ा उसे भी उठा ले गए ।
वीओ, घटना अमेठी कोतवाली के कटरा राजा हिम्मत सिंह की है। जिसमे बीती रात जितेन्द्र पाण्डेय जिनके घर चोरी हुई मकान में रहते है और रात में बेटी के घर शादी में सब चले गए।
जिससे घर एकदम खाली था और कोई नही था बाहर ताला लगा हुआ था। रात में चोर आकर घर का ताला तोड़ दिया और घर मे घुस गए और ऊपर के कमरे में जाकर गोदरेज आलमारी का लॉक तोड़ दिया और सारा सामान गेट के बाहर चले गए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक और बस में भिडंत, 7 की मौत और 34 घायल
जितेन्द्र पाण्डेय के पड़ोसी जब सुबह उठे तो इनके घर का ताला टूटकर नीचे गिरा देखा तो इनको फ़ोन करके बुलाया और जब जितेन्द्र पाण्डेय अपने घर आये तो देखा घर मे तोड़फोड़ हुवा है और आलमारी भी टुटी हुई है तो उन्होंने तुरन्त थाना अमेठी फ़ोन लगाया और सब बातें बताई।
फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया है। कुछ सामान घर के पीछे गेहू के खेत मे पड़ा हुआ मिला और थाने में एफ आई आर दर्ज हो गया है। अमेठी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।