
रिपोर्ट: फहीम खान
सपा नेता आजम खान के समर्थन में रामपुर के शाहबाद तहसील पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए मंच से अपने राजनीतिक विरोधियों पर शब्दों के तरकश से तीखे बाण छोड़े।
अखिलेश यादव ने मंच से बोलते हुए कहा वैसे तो हो सकता है रामपुर की पहचान बहुत हो लेकिन इधर रामपुर की पहचान कोई बना है तो समाजवादी नेता आजम खान साहब यहां की पहचान बने हैं।
उन्होंने कहा आजम खान ने सम्मान के लिए टकराने का काम किया है जो आप की लड़ाई लड़ रहे हैं वो इस बार लोकसभा में जाएं तो पूरा लोकसभा जान जाए कि यहीं हैं।
आजम खान साहब जो रामपुर में ऐतिहासिक वोटों से जीत कर आए हैं और अखिलेश यादव ने जनता से आजम खान के लिए वोटों की अपील की।
घर में मछली बनाने को लेकर दो लोगों में विवाद, चाकू से किया हमला
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा मौजूद सरकार ने ठोको नीति लागू करने का काम किया। ठोको नीति किसने लागू की तमाम नौजवान जो कहीं कोई रिकॉर्ड में नहीं था। उनके फर्जी एनकाउंटर से किसी ने मारा है। उनकी जान ली है तो यही सरकार है ठोको नीति से और ठोको नीति चाहकर के लोग भूल गए।