सनी देओल ने उठाया 18 साल पुराना राज, क्यों बदला गया था ग़दर का क्लाइमेक्स

सनी ने बताया फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग दो साल में खत्म करना चाहते थे लेकिन वह उन्हें डेट्स नहीं दे पा रहा था। इस वजह से फिल्म को पूरा होने में करीब 3 साल का वक्त लग गया। उन्होंने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया असल में इस फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और था जिसमें सकीना की गोली लगने से मौत हो जाती है।

गादर एक प्रेम कथा

वैसे इन दिनों सनी देओल फिल्म ‘ब्लेंक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपने ‘गदर’ फिल्म से जुड़े कई खुलासें किए।

सनी ने बताया फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग दो साल में खत्म करना चाहते थे लेकिन वह उन्हें डेट्स नहीं दे पा रहा था। इस वजह से फिल्म को पूरा होने में करीब 3 साल का वक्त लग गया।

नीरव मोदी की Rolls Royce जैसी महंगी कारों की 25 अप्रैल को होगी नीलामी , लाखों की हैं कीमत

उन्होंने एक और किस्सा साझा करते हुए बताया असल में इस फिल्म का क्लाइमैक्स कुछ और था जिसमें सकीना की गोली लगने से मौत हो जाती है। लेकिन हमें लगा कि यह काफी ट्रैजिक हो जाएगा और दर्शकों को अच्छा रिस्पांस नहीं मिलेगा।

इस वजह से हमने फिल्म की हैप्पी एंडिग करते हुए इसका क्लाईमैक्स में बदलाव किया और दिखाया कि सकीना अपने बेटे की गीत को सुनकर उठ जाती है।

बता दें कि 18 करोड़ में बनी इस फिल्म को वर्ल्ड वाइड काफी पंसद किया गया था। इस फिल्म ने सनी देओल की शोहरत को और भी बढ़ा दिया था।

LIVE TV