नीरव मोदी की Rolls Royce जैसी महंगी कारों की 25 अप्रैल को होगी नीलामी , लाखों की हैं कीमत

नई दिल्ली : इस महीने की शुरुआत में प्रवर्तन निदेशालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की जब्त कारों की ऑनलाइन नीलामी करने का फैसला किया था। जहां नीरव मोदी से बैकों के 12,500 करोड़ रुपये की रिकवरी करने के लिए उसकी बेशकीमती कारों और कीमती पेंटिंग्स को और शानदार लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। वहीं इन कारों में नीरव मोदी की 13 कारें शामिल हैं, जिनमें रॉल्स रॉयस से लेकर होंडा ब्रियो तक हैं।

CAR

बता दें की इन वाहनों की नीलामी आगामी 25 अप्रैल को होनी है और इनकी नीलामी मेटल स्क्रैप ट्रैड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) के जरिए की जाएगी। वहीं इस नीलामी में कोई भी हिस्सा ले सकता हैं।

Video : सीएम योगी का चुनाव आयोग को जवाब…

जहां इन कारों की बिक्री MSTC की वेबसाइट www.mstcindia.co.in पर 25 अप्रैल को होगी। हिस्सा लेने के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा।

देखा जाये तो नीरव मोदी की इन 13 कारों के लिए बेस कीमत रिजर्व कर ली गई है। इसका मतलब यह हुआ कि न्यूनतम कीमत के ऊपर इन कारों की बोली लगानी होगी। इन कारों में सबसे कम कीमत होंडा ब्रियो की है, जो 2.38 लाख रुपये से शुरू है। वहीं सबसे महंगी कार है रॉल्स रॉयस, जिसकी बेस कीमत 1.33 करोड़ रुपये रखी गई हैं।

दरअसल इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए एमटीएससी वेबसाइट पर रजिस्टर कराना जरूरी है। वहीं कारें 21 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल फिजिकली जांच के लिए उपलब्ध रहेंगी। हालांकि इस दौरान उन्हें टेस्ट ड्राइव का मौका नहीं दिया जाएगा।

 

हालंकि अभी तक कारों की लोकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ज्यादातर महंगी कारें मुबंई में वरली के समुद्र महल में खड़ी हैं, जहां नीरव मोदी 2018 तक रहता था।

लेकिन खास बात यह है कि इस नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए बोली लगाने से पहले कुछ रकम जमा करानी होगी। बोली में असफल रहने वालों को जमा की राशि वापस मिल जाएगी।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी की कारों को जब्त करने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की थी। इन कारों में Rolls Royce Ghost, Porche panamera, मर्सडीज बेंज CLS सेडान, मर्सडीज बेंज GLS 350 CDI SUV, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा इनोवा और 3 होंडा सीआरवी समेत कई और कारें शामिल हैं। इन कारों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस दायर होने के बाद सीज किया था।

इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने हाल ही में नीरव मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी की थी, जिसमें 54.84 करोड़ रुपये रिकवर हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने इस साल फरवरी में नीरव मोदी की दूसरी रॉल्स रॉयस सीज की थी।

 

ईडी को पता चला था कि उसके नाम पर रजिस्टर्ड कार कंपनी के सर्विस सेंटर में खड़ी है। इससे पहले विजय माल्या की संपत्ति की भी ऐसे ही नीलामी की गई थी।

 

LIVE TV