लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद, शुरू हुआ अनोखा जागरूकता कार्यक्रम

लोकसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद लोगों को मतदान के लिए जागरुक करने की कवायद तेज हो गई है। कई लोग मतदान के दौरान मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने की सहूलत देंगे, तो कहीं मील के पत्थर पर लिखकर मतदान की ताकत बताई जा रही है। कुछ कंपनियां वोटर को चीजों पर ऑफर देकर मतदान की प्रेरणा दे रहे हैं।

लोकसभा चुनाव

इधर, भारतीय रेल ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के डिब्बों पर वोटिंग का महत्व समझाते हुए स्लोगन लिखवा दिये हैं। तो वहीं, पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीज़ल के दामों में मतदाता को छूट देने की घोषणा की है।

यानी देशभर में कई लोग अपने-अपने स्तर और तरीके से वोटिंग के लिए लोगों को जागरुक करने में जुटे हुए हैं। तो आइये जानते हैं, उन खास तरीकों के बारे में जिनके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

स्पेशल ट्रेने कर रही हैं मतदान के लिए जागरुक

केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर भारतीय रेलवे ने मध्य प्रदेश समेत देश भर के मतदाताओं को जागरूक करने का कदम उठाते हुए मतदान स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरु किया है। इन ट्रेनों में हावड़ा-अहमदाबाद मतदान एक्सप्रेस समेत कई अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया गया है।

अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं केजीएमयू के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओटी में लगी आग

इन स्पेशल ट्रेनो की बोगियों पर मतदाता जागरुकता से जुड़ी कई बातों के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर कुछ इस प्रकार के स्लोगन लिखे गए हैं, जैसे ‘देश का महात्योहार-2019’, ‘कोई मतदाता ना छूटे’, ’18 वर्ष की उम्र में आपको भी एक अवसर मिलेगा’, ‘वोट डालने का अवसर इसे जाने ना दे’ एवं ‘मेरा वोट बिक्री का नहीं है।’

इस संबंध में राजधानी भोपाल के स्टेशन प्रबंधन कि ओर से बताया गया कि, भारतीय रेलवे द्वारा उठाया गया ये कदम देशभर के लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का तरीका है। उम्मीद है कि, ऐसा करने से लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

LIVE TV