
पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल व कर्नाटक के अलावा वह महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह 3 बजे कर्नाटक के गंगावती में रैली को संबोधित करेंगे। जबकि शाम केरल के कालीकट में रैली कर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगेंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक को पारित कराने के अपने सरकार के संकल्प को दोहराया और कहा कि केंद्र यह सुनश्चित करने के लिए इसमें कुछ बदलाव करेगा कि इससे कोई प्रभावित ना हो।
तमिलनाडु में आज रैली करेंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दक्षिण राज्यों पर खास जोर देगी कांग्रेस
मोदी ने यह बात असम की बराक घाटी के सिलचर में कही। यहां चुनाव के दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम नागरिकता (संशोधन) विधेयक को फिर से लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
हालांकि, हम इसमें कुछ बदलाव करेंगे जिससे किसी के साथ कोई अन्याय नहीं हो। बदलाव से पहले सभी को विश्वास में लिया जाएगा।