मुंबई। हिंदू धर्म के लड़के से शादी करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा खान ने धर्म परिवर्तन किया है। उन्होंने इस्लाम को त्यागकर हिंदू धर्म अपनाया है। आपको बता दें कि अलीशा गाजियाबाद के संस्थापक गाजी खान की वंशज हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनाया हिंदुत्व
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलीशा ने फिल्म प्रोड्यूसर लव कपूर के साथ शादी करने के लिए ये बड़ा फैसला किया। धर्म परिवर्तन के बाद अलीशा खान से अलीशा कपूर बन गईं। इसके बाद इन दोनों ने छोटी बजरिया के पास आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
इसके बाद अलीशा की शादी की फोटोज और धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पूरे मामले पर बोलते हुए अलीशा ने कहा कि अगर वह धर्म परिवर्तन नहीं करती तो उनकी शादी में अड़चनें आ जातीं। अलीशा ने कहा कि करीब छह साल पहले लव से उनकी मुलाकात हुई थी। जब सबने उनका साथ छोड़ दिया था तब लव ही एक ऐसे दोस्त थे जो उनके साथ खड़े रहे। इसलिए अलीशा ने बिना धर्म की फ़िक्र किए उनके साथ सात फेरे लिए।
वहीं इससे पहले भी अलीशा विवादों में आ चुकी हैं। अलीशा ने बताया था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें फोन करके परेशान करता था। इसकी वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया। यही वजह थी कि वह एक समय सड़क पर आ गई थीं।
बॉलीवुड में अलीशा दो फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। आने वाली फिल्म आइना में वह इमरान हाशमी के साथ नज़र आएंगी। इस फिल्म को विक्रम भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, अलीशा ने 12 एल्बम भी कर चुकी हैं।