
रिपोर्ट- राजन गुप्ता
मिर्जापुर: वैसे तो मिर्जापुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग अंतिम चरण 19 मई को होनी है परंतु जिला प्रशासन अभी से ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगा हुआ है ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें|
अभी 2 दिन पहले ही महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई थी और आज मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई जो कि विंध्याचल से निकल कर विभिन्न मार्गो से होते हुए जिला मुख्यालय पर समाप्त हुई|
जनपद में कुल 2089 बूथ बनाए गए हैं और करीब ढाई हजार बाइक सवारों ने इस रैली में शामिल होकर लोगों से मतदान करने की अपील की और वहां पर एक ही नारा गूंज रहा था, ‘सारे काम छोड़ दो 19 मई को वोट दो|’
दबंग महिलाओं ने ज़मीन पर किया अवैध कब्ज़ा, परिवार की करी जमकर पिटाई
इस रैली में शामिल सभी अधिकारी और कर्मचारी बाइकों पर सवार होकर निकले| सभी लोगों के आश्चर्य का ठिकाना तब नहीं रहा जब यहां के मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने भी अपनी स्कूटी पर जिलाधिकारी को बैठाकर रैली में हिस्सा लिया|
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के युवाओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में आज बाइक रैली निकाली गई है|
जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है अधिक से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लें जनपद में कुल 2089 बूथ बनाए गए हैं और आज रैली में भी 2089 से अधिक करीब ढाई से तीन हजार बाइक सवारों ने हिस्सा लिया है|