कंगना ने मनाली में ख़रीदा है ये आलीशान बंगला , जानिए उनके लिए क्यों ये बंगला है खास
मुंबई : 23 मार्च यानि आज बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का बर्थडे है। जहां इस साल कंगना 32 साल Happy Birthday Kangana Ranaut की हो रही हैं। लेकिन इस साल उनकी फ़िल्म मणिकर्णिका Manikarnika: The Queen Of Jhansi चर्चा में रही, जिसमें वो रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में थीं। तभी कंगना अपने बयानों से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं।
बता दें की कंगना हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव से हैं जहां उनके परदादा एक विधायक थे, दादा आईएएस अफ़सर थे और पिता कारोबारी और मां टीचर हैं। जहां मेडिकल की पढ़ाई छोड़कर वो पहले दिल्ली में मॉडल बनी और फिर थिएटर करते-करते मुंबई आ गई और एक एक्टिंग कोर्स में दाखिला ले लीं।
लंबे समय तक गोरी और जवां त्वचा पाने के लिए जानें स्ट्रॉबेरी के ब्यूटी बेनिफिट
वही मेडिकल की पढ़ाई छूटने पर कंगना की उनके घर वालों से बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन, 2007 में जब उनकी तीसरी फ़िल्म ‘लाईफ़ इन ए मेट्रो’ रिलीज़ हुई तो घरवालों से उनकी फिर से सुलह हो गई।
खबरों के मुताबिक इस तस्वीर में कंगना के पिता अमरदीप रनौत, मॉम आशा रनौत, भाई अक्षित, बहन रंगोली के साथ उनके बहनोई अजय भी उनके साथ हैं।मनाली कंगना का होमटाउन है जहां इस लिहाज से कंगना का मनाली से एक इमोशनल रिश्ता भी है वही पिछले साल कंगना ने मनाली में अपने लिए एक आलिशान बंगला ख़रीदा है। लेकिन कंगना ने अपने पसंद के मुताबिक इस घर को आकार दिया है। मनाली के लोग बहुत खुश हैं कि अब कंगना यहां भी वक़्त दे सकेंगी। कंगना अक्सर समय निकालकर अपने मनाली वाले घर में जाती हैं! पिछले साल उन्होंने अपना बर्थडे मनाली में ही मनाया था।
दरअसल कंगना ने बांद्रा के पाली हिल में भी एक बंगला खरीदा है जिसका इस्तेमाल कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए करेंगी। इस घर की कीमत लगभग 20 करोड़ बताई गयी है। कंगना के पाली हिल वाले बंगले से हाल ही में उनकी यह तस्वीर आई थी , लेकिन मणिकर्णिका के बाद कंगना मेंटल है क्या, धमाल 2 और पंगा जैसी फ़िल्मों में जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।