
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं को खासा मशक्कत करनी पड़ रही है।
ऐसे में मंगलवार देर रात तक दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली और नितिन गडकरी समेत कई अन्य नेता पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि आज भाजपा अपनी लिस्ट जारी कर सकती है।
आतंकी मसूद अजहर पर फ्रांस के बाद अब जर्मनी ने भी लगाया प्रतिबंध, संपत्ति करेगा जब्त…
ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि इस बैठक के बाद लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान हो सकता है।
एक तरफ जहां तमाम दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के एलान का तेजी किया जा रहा है, वहीं भाजपा की तरफ से अभी तक कोई लिस्ट नहीं आई है।