इस शहर में प्लेटफार्म नहीं बल्कि गलियों से गुजरती है ट्रेन, लोगों को बंद करने पड़ते हैं अपने गेट…

वियतनाम की राजधानी हनोई में ट्रेन के ट्रैक घरों के बीच में बने हुए हैं। इनकी बनावट को देखकर कोई भी हैरान हो सकता है।

रेलवे ट्रैक की घर से दूरी इतनी कम है कि यहां ट्रेन के निकलने से पहले लोगों को अपने गेट बंद करने पड़ते हैं।

इस शहर में प्लेटफार्म नहीं बल्कि गलियों से गुजरती है ट्रेन

हनोई में स्थित लॉन्ग बीन ब्रिज की ओर जाने वाला यह रूट पुराने शहर की तंग गलियों से होकर गुजरता है।

यहां दिन में दो बार शाम 4 बजे और 6 बजे ट्रेन गुजरती है।

एडवेंचर कम्युनिटी ट्रैवल कंपनी के लिए काम करने वाले आर्मस्ट्रॉंग इस ट्रैक के बारे में कहते हैं कि वियतनाम के हनोई में जब ट्रेन के आने का समय होता है तो लोग अपने घरों के बाहर रखा सामान अंदर कर लेते हैं।

आस्ट्रेलिया में जमकर हो रही है लाल रंग के केले की खेती, क्यों कि इसमें है कैंसर को खत्म करने की क्षमता…

यहां के लोग ट्रेन के समय के बारे में खूब जानकारी रखते हैं। यही कारण है कि यहां एक्सीडेंट नहीं होते।

LIVE TV