यूरो 2016 में आज नहीं होगा कोई भी मुकाबला

यूरो 2016पेरिस। यूरो 2016 फुटबाल चैम्पियनशिप में शुक्रवार को कोई भी मुकाबला नहीं खेला जाएगा। शनिवार से इस टूर्नामेंट के नॉक आउट दौर की शुरुआत होगी।

यूरो 2016 के मुकाबले

नॉक आउट दौर में अंतिम 16 टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए जंग करेंगी। यूरो 2016 के सभी मैचों का प्रसारण भारत में सोनी सिक्स और सोनी ईएसपीएन चैनल पर होगा।

इससे पहले बुधवार रात भारतीय समयानुसार 9:30 बजे हुए ग्रुप-एफ के मुकाबले में आइसलैंड ने आस्ट्रिया को 2-1 से हरा दिया। वहीं, इसी ग्रुप में इसी समय हुआ हंगरी और पुर्तगाल का मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा।

भारतीय समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे हुए ग्रुप-ई के मुकाबले में आयरलैंड ने इटली को 1-0 से हराया। इसी ग्रुप में इसी समय एक और मुकाबले में बेल्जियम ने स्वीडन को 1-0 से मात दी।

LIVE TV