
तेहरान । ईरान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ईरान खोदरो व फ्रांस की कार निर्माता कंपनी पिजू-स्रिटोएन (पीएसए) ने तेहरान में कारों के उत्पादन के लिए एक संयुक्त उपक्रम शुरू करने पर सहमति जताई है। समाचार एजेंसी तस्नीम न्यूज की रपट के मुताबिक, संयुक्त उपक्रम में दोनों की आधी-आधी हिस्सेदारी होगी। यदि समझौता पूरा हुआ तो यह 40 करोड़ यूरो कीमत का उपक्रम होगा।
कंपनी 30 फीसदी कारों निर्यात करेगी
स्थापना के बाद कंपनी पिजू 208, 2008 स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल तथा 301 कॉम्पैक्ट कारों का निर्माण करेगी। ईरान खोदरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हाशेम येके जारेह ने कहा कि कंपनी 30 फीसदी कारों का निर्यात मध्यपूर्व व अन्य देशों में करेगी।