लाखों में क्यों बिकी ये टूटी हुई घड़ी, इसके बारे में जानकर हर कोई हैरान…

अगर आप अपनी एक पुरानी टूटी हुई घड़ी को मार्केट में बेचने जाएंगे तो उसकी कीमत एक हद तक ही मिल पायगी। लेकिन कभी आपने सोचा है कि एक टूटी हुई पुरानी घड़ी के 55000 पाउंड मिल सकते है ।

जी हां हाल ही में इंग्लैंड के चेशायर में रहने वाले एक व्यक्ति को भी अपनी टूटी हुई घडी केवल 500 पाउंड में इसके बिकने की उम्मीद की थी, लेकिन इसकी जितनी कीमत लगी उसे देखकर यह खुद भी हैरान रह गया।

अजब गजब

दरअसल यह टूटी हुई पुरानी हाथ घड़ी दूसरे विश्व युद्ध में इटालियन नेवी डाइवर्स द्वारा दी गई थी ।

इस घडी को लाने वाले व्यक्ति को यह घड़ी अपने मृत पिता के घर की सफाई के समय ड्रॉअर में मिली थी, जिसे बेचने के लिए वह इसे कार बूट सेल में लाया था, यहां इस घड़ी की कीमत लगी 55000 पाउंड यानी कि करीब 5271584 रुपए।

इटालियन कंपनी पेनेराय की बनाई गई इस घड़ी को बिना स्टै्रप के और बंद मशीनरी के साथ बेचा गया।

घड़ी का हैमर प्राइस 46000 पाउंड था, जबकि इस पर तमाम फीस जोडऩे के बाद इसकी नीलामी जीतने वाले ने इसके लिए 55660 पाउंड चुकाए।

यह घड़ी 1941 से 1943 के बीच बनाई गई 618 रॉलेक्स 17 रुबिस पेनेराय 3636 घडिय़ों में से एक थी।

यह घड़ी वॉटरप्रूफ थी और इसके बड़े डायल केस को अंधेरे में भी देखा जा सकता था।

भारत में सबसे सस्ता 5G फोन लांच करेगी, जानकर आपके उड़ जायेंगे होश…

इसे रॉयल इटालियन नेवी को सप्लाई किया जाता था और इसे वे गोताखोर इस्तेमाल करते थे जिन पर ह्युमन टॉरपेडोस को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी होती थी।

ह्युमन टॉरपेडोस वह मिसाइल होती थी जिसे पानी के अंदर ही छोड़ा जाता था, इस पर डिटैचेबल वॉरहैड होता था जिसे दुश्मन के जहाज पर टाइम्ड लिम्पेट माइन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता था।

LIVE TV