इस देश में चूहों ने किया ऐसा काम, पता चलने पर हैरत में पड़ गया पूरा पाकिस्तान…
बिहार के चूहों की बदमाशी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अभी कुछ समय पहले आपने बिहार के चूहों की शराब पीने की घटना के बारे में सुना होगा।
सरकारी शराब गटकने के बाद अब बिहार के चूहे चोरी भी करने लगे हैं और चोरी भी ऐसी-वैसी नहीं। ये चूहे हीरे चुरा रहे हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ज्वैलरी की दुकान में जब हीरे का एक आभूषण गायब दिखा तो दुकान में अफरा-तरफी मच गई।
दुकान के मालिक को कुछ समझ नहीं आ रहा था। उसे पहले तो अपने कर्मचारियों पर शक हुआ।
इलज़ाम लगने पर कर्मचारियों ने चोरी की बात से इंकार कर दिया। इसके बाद जब दुकान के सीसीटीवी की जांच की गई तो जो वीडियो दिखा उसे देख सबको हैरानी हुई।
वीडियो में दिखा कि बिहार के बोरिंग रोड स्थित इस ज्वैलरी शॉप में हीरे की चोरी चूहों ने कर ली।
हॉलीवुड की एक मशहूर फिल्म का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारी में जुटे आमिर
एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए दुकान के मालिक ने बताया, “चूहा काउंटर पर आया और वहां रखे पीले रंग के लिफाफे को उठा ले गया।”
ज्वैलरी शॉप के मालिक का कहना था कि उसी लिफाफे में हीरे की बालियां रखी हुई थीं। वह लिफाफे को लेकर छत पर हुए एक बिल में घुस गया।
दुकान मालिक का कहना था कि यह देख उन्हें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा था, लेकिन वह बिल्कुल सच था। चोरी चूहों ने ही की थी।