इस 7 फुट लम्बे और 350 किलो वजनी योद्धा के सामने काँप गया था तैमूर, जानें कौन है ये …

क्रूर तुर्क शासक तैमूर लंग जब भारत में लूट खसोट मचा रहा था, तब कई भारतीय राजाओं ने उसे रोकने के लिए उससे युद्ध किए। हरियाणा के प्रसिद्ध इतिहासकार स्वामी ओमानन्द जी के एक आलेख में तैमूर के युद्ध का वर्णन मिलता है।

जिसमें खूबड़ परमार वंश गुर्जर जाति के एक वीर योद्धा जोगराज सिंह ने तैमूर की आधी सेना को मौत के घाट उतारकर उसे कमजोर कर दिया था। वीर परमार गुर्जर सर्वखाप पंचायत का मुख्य सेनापति था।

अजब गजब

वह बड़ा बलवान और वीर था। 7 फुट 9 इंच लम्बे, 320 किलो वजनी वीर जोगराज ने ज्वालापुर के निकट पथरी रणक्षेत्र में तैमूरलंग से भयंकर युद्ध किया था।

जोगराज खूबड़ परमार वंश गुर्जर जाति के यौद्धा थे। इनके पिता का नाम मानसिंह गुर्जर था, इनका जन्म सन 1375 ईस्वी में हरिद्वार के पास गाँव कुंजा सुन्हटी में हुआ था।

बाद में यह गाँव मुगलों ने उजाड़ दिया तो वीर जोगराज सिंह के वंशज उस गांव से चल लंढोरा (जिला सहारनपुर) में आकर आबाद हो गये, जहां कालांतर में लंढोरा गुर्जर राज्य की स्थापना हुई।

जोगरात सिंह अपने समय के उत्तर भारत के भीम कहे जाते थे, इनका कद 7 फुट 9 इंच और वजन 8 मन (320 किलो) था। ये विख्यात पहलवान थे इनकी दैनिक खुराक 4 सेर अन्न, सब्बी-फल, 1 सेर गऊ का घी और 20 सेर गऊ का दूध था।

पंजाब को उजाड़ कर और दिल्ली को तबाह करके अब तैमूर लंग ने अपनी टिडडी दल की तरह चलने वाली फौज का मुंह जाट-गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र मेरठ-हरिद्वार की तरफ  कर दिया। यहां महाबली जोगराजसिंह पंवार गुर्जर के नेतृत्व में सेना इस राक्षस के मान मर्दन के लिए पहले से ही विधिवत तैयार हो चुकी थी।

महिला का आरोप, आप विधायक ने पिस्टल दिखाकर किया मेरा बलात्कार…

जोगराज के नेतृत्व में बनी 40,000 हजार ग्रामीण महिलाओं को युद्ध विद्या का प्रशिक्षण व् निरीक्षण जा जिम्मा रामप्यारी चौहान गुर्जरी व इनकी चार सहकर्मियों को मिला था।

इन 40000 महिलाओं में गुर्जर, जाट, अहीर, राजपूत, हरिजन, वाल्मीकि, त्यागी, तथा अन्य वीर जातियों की वीरांगनाएं थी। इस महिला सेना का गठन इन पांचों ने मिलकर ठीक उसी ढंग से किया था जिस ढंग से सेना का था।

प्रत्येक गांव के युवक-युवतियां अपने नेता के संरक्षण में प्रतिदिन शाम को गांव के अखाड़े पर एकत्र हो जाया करते थे और व्यायाम, मल्ल विद्या तथा युद्ध विद्या का अभ्यास किया करते थे।

LIVE TV