पुलवामा अटैक के बाद खौफ में पाकिस्तान, LOC पर कर रहा ये बड़ा बदलाव
नई दिल्ली। पुलवामा अटैक के बाद से ही देश के लोग पाकिस्तान के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। साथ सरकार से यह डिमांड की जा रही है कि इस आतंकी घटना के संबध में पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया जाए।
ऐसे में पाकिस्तान के माथे पर इस बात को लेकर शिकन साफ़ दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत इस आतंकी घटना के बदले में एक और सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे।
खबरों के मुताबिक़ इसी डर का असर है कि पाक ने एलओसी पर तैनात आतंकियों के लांचपैड को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबर यह भी है कि अब आतंकियों को लांचपैड्स के पास मौजूद सेना के कैंप में रखा जाएगा।
खुफिया सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान आतंकी हमलों के जवाब में कार्रवाई होने की संभावनाओं को मान रहा है। शायद इसी वजह से उसने इस साल अपनी विंटर पोस्ट्स को खाली नहीं कराया है।
सूत्रों ने बताया, ‘लगभग 50-60 विंटर पोस्ट जिन्हें हर साल खाली करा लिया जाता था वहां फिलहाल पाकिस्तानी सैनिक तैनात हैं। जिनमें अतिरिक्त आतंकी लांचपैड्स हैं। फिलहाल हमें उनकी संख्या नहीं मालूम है।’
बता दें मोदी सरकार का कहना है कि सैन्य बलों को सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करने की पूरी छूट है। इसी के मद्देनजर पाकिस्तानी सेना ने कुछ पूर्व फैसले लिए हैं।
इस समय दोनों तरफ की सीमाओं पर तनाव है। कश्मीर के उच्च खुफिया सूत्रों ने बताया कि फ्रंटियर पर किसी तरह की आर्टिलरी मूवमेंट या तैनाती नहीं की जा रही है।
पुलवामा हमले का राज़ खोलेगा जैश को ना कह चुका ये कश्मीरी, कई बातें निकली सच!
सूत्रों ने कहा, ‘आज हमारे पास एलओसी पर वहां हवाई हमला करने का कोई लक्ष्य नहीं बचा है। जहां आतंकी तैयार होते थे और उन्हें घुसपैठ करने के लिए भेजा जाता था।’
इससे सेना के पास एक ही विकल्प बचता है कि वह पाकिस्तानी सेना के ठिकानों को निशाना बनाना। ऐसा करने से तकरार की संभावनाएं और बढ़ सकती है।