सर्वाइकल कैंसर से हर साल तीन लाख से अधिक महिलाओं की जाती जान, जानें लक्षण

सर्विकल कैंसर की वजह से हर साल तीन लाख से अधिक महिलाओं की जान चली जाती है. अगर समय से इसके इलाज की दिशा में सही कदम नहीं उठाया गया तो हर साल मौत का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या 2040 तक करीब 50 फीसदी बढ़ जाएगी. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक मिनट एक महिला में सर्विकल कैंसर होने का पता चलता है.

बयान में बताया गया कि सर्विकल कैंसर की वजह से मौत का शिकार हुई 10 में से नौ महिलाएं गरीब देशों की होती हैं और अगर इसको रोकने के लिए सही कदम नहीं उठाए गए तो इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2040 तक 50 फीसदी बढ़ जाएगी.

PM मोदी के बाद कपिल शर्मा ने की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात, हुआ ये जिक्र

सर्विकल कैंसर दरअसल कैंसर का वह रूप है जिसे रोका जा सकता है और इसका निदान हो सकता है. डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इस बीमारी को रोकने के लिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि दुनिया के देशों में 9-14 साल की लड़कियों को ह्यूमन पेपिलोमावायरस का टीका लगाया जाए.

LIVE TV