नगर निगम की लापरवाही से सड़कों का हाल बेहाल, स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल होने के बाद भी…

रिपोर्ट- संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद। नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण मुरादाबाद महानगर के सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। महानगर की सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर वह सड़कों पर जल भराव के कारण महानगर वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जबकि मुरादाबाद का नाम स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल हो चुका है उसके बावजूद मुरादाबाद के महानगर वासियों को मिलने वाली आधारभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं और जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है।

तो केवल व्यवस्था दुरुस्त कराने के वादे किए जाते हैं ना की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाती है। महानगर में स्कूल कॉलेजों के आगे भी कूड़े के ढेर तस्वीरों में दिखाई पड़ रहे हैं और छोटे-छोटे बच्चे गंदे पानी से बचते हुए सड़कों पर चलते दिखाई पड़ रहे हैं।

यह तस्वीरें मुरादाबाद के स्वच्छता अभियान की पोल खोलने के लिए काफी हैं। जबकि मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल भाजपा से ताल्लुक रखते हैं और साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत समृद्ध भारत के सपने को मुरादाबाद नगर निगम के अधिकारी ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे।

महानगरवासी राहुल से जब हमने मुरादाबाद के स्वच्छता की बात की तो उनका कहना है कि मुरादाबाद में साफ सफाई बिल्कुल नहीं है और नगर निगम के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वच्छ भारत समृद्ध भारत का सपना भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है साथ ही राहुल ने नगर निगम और जिला प्रशासन दोनों को दोषी बताया।

कोहरे का कहर! सड़क हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग घायल

वहीं मीणानगर जयंतीपुर की बात करें तो सड़कों पर जलभराव और क्षेत्र में गंदगी से क्षेत्रवासी बहुत परेशान हैं। मीणानगर जयंतीपुर की रहने वाली शर्वरी का कहना है कि पूरे क्षेत्र में जलभराव और गंदगी के कारण ढेरों मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे वहां के लोगों को डेंगू मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है लेकिन जब इसकी शिकायत नेताओं से या अधिकारियों से की जाती है तो सभी लोग एक दूसरे पर टाल जाते हैं।

LIVE TV