पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी दो ये सौगात, जान कर खुश हो गई जनता
उत्तराखंड के किच्छा और लालढांग में दो नए मॉडल डिग्री कालेज और पौड़ी के पैठानी में व्यवसायिक महाविद्यालय बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के दूसरे चरण में स्थापित होने वाले 70 नये मॉडल डिग्री कालेजों, 11 व्यवसायिक कालेजों, एक महिला विश्वविद्यालय तथा 60 से अधिक उद्यमिता व नवाचार से संबंधित उच्च शिक्षण संस्थाओं का रिमोट दबाकर शिलान्यास किया।
तीनों शैक्षणिक संस्थानों के लिए भूमि चयन के साथ बजट भी स्वीकृत हो गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य को मिले दो मॉडल डिग्री कालेजों एवं एक व्यवसायिक महाविद्यालय के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि किच्छा, लालढांग एवं पैठाणी में मॉडल व व्यवसायिक कालेजों की स्थापना से उच्च शिक्षा की आधुनिक एवं तकनीकी दक्षता की पहुंच होगी। पैठाणी जैसे क्षेत्र में व्यवसायिक महाविद्यालय युवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
ड्रग माफिया एल चापो विटामिन बता कर नाबालिग लड़कियों का करता था रेप
पैठाणी में स्थापित होने वाले व्यवसायिक महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत मौजूद रहे। राज्यमंत्री ने धन सिंह रावत ने बताया कि किच्छा व लालढांग कालेजों के लिए केंद्र सरकार से 12.12 करोड़ और पैठाणी व्यावसायिक कॉलेज के लिए 26 करोड़ की राशि मंजूर की है।
पैठाणी कालेज में सिर्फ रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित होंगे। इन कॉलेजों के लिए भूमि चयन समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं। लालढांग में स्थापित होने वाले मॉडल डिग्री कालेज के शिलान्यास कार्यक्रम में सांसद रमेश पोखरियाल निशंक एवं विधायक यतीश्वरानंद, उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति दीप्ति रावत मौजूद रही।
किच्छा के खुरपिया फार्म में 13 एकड़ भूमि पर बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे।