अर्थव्यवस्था की सारी जानकारी बस एक क्लिक पर, डेटानेट ने पेश किया मोबाइल एप…

सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़ी सेवाएं देने वाली कंपनी डेटा नेट इंडिया ने ‘की-इकोनोमिक इंडिकेटर्स ऑफ इंडिया’ नाम की एप पेश की है। इस एप पर लोगों को कुल 19 भाषाओं में अहम आर्थिक संकेतकों की जानकारी उपलब्ध होगी। इसमें 12 भारतीय भाषाएं भी शामिल है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस एप पर जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी के अलावा असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, अरबी, चीनी, फ्रेंच, नेपाली, रूसी और स्पेनिश भाषाओं में भी उपलब्ध होंगी।

राहुल का गरीबों को न्यूनतम आय देने का वादा, सरकार पर पड़ेगा भारी…जानें कैसे…
इस पर लोगों को थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई), उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) मुद्रास्फीति, राष्ट्रीय आय, विदेश व्यापार और निवेश, विनिमय दर, सर्राफा दर, पूंजी बाजार, बीमा, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक, आठ प्रमुख उद्योगों के सूचकांक, बुनियादी ढाँचा, ऊर्जा उत्पादन, रेलवे, पेट्रोलियम के मूल्य, चुने हुए खाद्य वस्तुओं की खुदरा कीमत और मजदूरी दरें इत्यादि पर नवीनतम जानकारी उपलब्ध होगी।

कंपनी के अनुसार यह एप एपल आईओएस और गूगल एंड्रॉइड दोनों तरह के मोबाइल फोन में चल सकती है।

LIVE TV