पहले अमेठी की जनता को दिखाई फिल्म, अब 20 हजार को कुंभ ले जाने की तैयारी, ऐसे स्मृति विजय…

रायबरेली। 2019 के चुनावों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं। सभी पार्टियां जनता के दिल में जगह बनाने के लिए खुद को बेहतर साबित करना चाह रही है।

स्मृति

खासकर बीजेपी की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोई भी मौका गवाना नहीं चाहती। वह लोगों के दिलों में जगह बनाने का हर नुस्खा आजमा रही हैं।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों अमेठी क्षेत्र के लोगों को स्मृति इरानी ने ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ मूवी दिखाई थी। केंद्रीय मंत्री ने तीन जगहों पर मोबाइल डिजिटल तकनीक के जरिए मूवी दिखाई थी। अब इस फिल्म को गांव-गांव में दिखाने की योजना बन रही है। बता दे कि उरी फिल्म में 28 सितंबर 2016 को हुए सर्जिकल स्ट्राइक को भी दिखाया गया है।

यह सर्जिकल स्ट्राइक बीजेपी के शासनकाल में हुआ था। तो एक तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को भी लोकसभा चुनाव में प्रोपोगैंडा के तौर पर बीजेपी इस्तेमाल कर रही है।

फिल्मों के अलावा धार्मिक आस्थाओं को भी चुनावी तीर की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। खबर आ रही है कि स्मृति ईरानी करीब 20 हजार लोगों को कुंभ ले जाएगी। इसके लिए तयारी भी की जा रही है।

जानकारों का मानना है कि ये सारी कवायदें दर्शाती हैं कि स्मृति ईरानी 2019 लोकसभा चुनाव में फिर से अमेठी से ताल ठोकने जा रही हैं। 2014 लोकसभा चुनाव में वह इस सीट पर राहुल गांधी से शिकस्त खा चुकी हैं। लेकिन, इस बार उनकी लोकप्रियता पहले से ज्यादा बढ़ी है।

स्मृति ईरानी ने अमेठी के लोगों को फिल्म दिखाने के बाद सोमवार को एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जरिये भी साफ़ जाहिर होता है कि स्मृति 2019 में अमेठी से लड़ने की कवायद कर कर रही है।

इसीलिए वह की जनता को इस तरह से लुभा रही है। स्मृति ने ट्वीट में लिखा था, नौजवान ये फिल्म देखकर भारतीय सेना के शौर्य से वाकिफ होंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर लोगों को पता चलेगा कि मां भारती के सपूत कैसे अपने घर-बार त्यागकर अपने प्राणों की आहूति देते हैं।

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश.

स्मृति ने कहा कि भारत की जल, थल और वायु सेना को अमेठी की जनता अपना सलाम कहती है।

LIVE TV